हाफ टीशर्ट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के राहुल गांधी पर किए गए कटाक्ष को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है... 50 वर्षीय राहुल गांधी को सर्दी न लगने की बात पर ओवैसी ने तंज कसा था. इसके बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि राहुल से उन लोगों को बड़ी प्रॉब्लम है, जो नफरत के व्यापारी हैं.
#pawankheda #bharatjodoyatra #owaisi